नई दिल्ली: लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को साफ तौर पर समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से सराहना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया. मैं इसके लिए विशेष सराहना करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को साफ तौर पर समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से सराहना करता हूं. उन्होंने लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से उठाए गए कई बिंदुओं पर विस्तार से जवाब भी दिया.''

बिल पास होने पर खुशी जताते हुए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) बिल, 2019 पास हुआ. मैं उन सभी सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बिल का समर्थन किया. यह बिल भारत के सदियों पुराने मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours